सुहवल । रेवतीपुर थाना अन्तर्गत रामपुर गंगा तट स्थित बच्छलकापुरा पैट्रून ब्रिज आज सुबह आई तेज आंधी पानी के चलते उसके किनारे की मिट्टी करीब बीस फीट खिसकने से लोहे की प्लेट एवं लकडी का स्लीपर का अधिकांश हिस्सा गंगा नदी में गिर गया, जिसके कारण दोनों तरफ से पैदल,वाहनो सहित अन्य राहगीरों का आवागमन ठप्प हो गया ।
, जिसके चलते दोनों तरफ पैट्रून ब्रिज पर राहगीरों की कतार लग गई,इधर पुलिस के समय से न पहुंचने से राहगीर अपनी जान को हथेली पर रख बाईक साइकिल को रस्सी, गनछा से बाधंकर पुल से पानी के जरिए हो ऊपर चढा रहे थे जबकि पैदल राहगीर महिला,पुरुष सर पर भरी बोरिया रख जान जोखिम में डाल पानी से होकर पुल पर चढ इस पार से उस पार हो रहे थे, पुलिस की लापरवाही इस कदर की देर शाम तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी, जिस तरब लोग जाम खतरे में डालकर नदी पार कर रहे थे थोडी सी लापरवाही बहुत बडा हादसा बन सकता है अगर प्रशासन समय से नहीं चेता तो, होने वाले हादसे को नहीं रोका जा सकता है, इस पैट्रून ब्रिज से प्रतिदिन सैकडों छोटे-बड़े वाहन,पैदल राहगीरों का आवागमन होता है, मोहम्दाबाद एवं रेवतीपुर दोनों तरफ बसे दर्जनों गाँव के लोगों के लिए यह पुल आवागमन का प्रमुख मार्ग है, इसके पहले भी पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है, अगर समय रहते हुए विभागीय कर्मी अधिकारी नहीं चेते तो लोगों को आवागमन में काफॊ परेशानियां उठानी पड सकती है ।इस मामले में उपजिलाधिकारी मोहम्दाबाद ने बताया कि फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो विभागीय लोगों से वार्ता कर जल्द पुल की मरम्मत करा चालू कराया जायेगा ।