फसलों के अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रो का पंजीकरण 10 अगस्त तक

फसलों के अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रो का पंजीकरण 10 अगस्त तक

गाजीपुर।प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन‘सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजिड्यू योजनान्तर्गत फसलों के अवशेष प्रबंधन हेतु निर्धारित कृषि यंत्रो यथा सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चापर, थ्रेडर, मल्चर, कटर कम स्प्रेडर, श्रव मास्टर, रोटरी श्लेसर, हाइड्रोलिक रिवर्सेबल प्लाऊ एवं जीरो सीड कम फर्टिलाइजर यंत्र के वितरण हेतु कार्यालय उप कृषि निदेशक, बंशीबाजार पर 01.08.2019 तक कृषि यंत्र वितरण कैम्प के माध्यम से  आयोजन किया गया था।

उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष आपेक्षित प्रगति न होने के कारण लाभार्थियों के चयन हेतु अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय पर कैम्प आयोजन की अन्तिम तिथि 05.08.2019 को बढ़ाकर 10.08.2019 के सांय 05ः00 बजे तक किया जाता है। उक्त यंत्रों के पंजीकरण के उपरान्त आवेदन हेतु एक लाख तक के यंत्र पर 2500 एवं एक लाख से अधिक कृषि यंत्रों पर 5000 रू0 जमानत धनराशि का बैंक ड्राफ्ट यूपी स्टेट एग्रो शाखा विधान सभा मार्ग लखनऊ के पक्ष में देय होना चाहिए।उक्त आशय की जानकारी उप कृषि निदेशक किशोर कुमार सिंह ने दी।