मामूली विवाद को लेकर हुई चाकू-बाजी

मामूली विवाद को लेकर हुई चाकू-बाजी

सुहवल। थाना पुलिस में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई जब उसे इस बात की सूचना मिली कि थाना अन्तर्गत स्थानीय गाँव में दो अलग-अलग समुदाय के लोगों में आज सुबह करीब सात बजे पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के द्वारा महादेवां में लगी सब्जी मंडी में खरीदारी करने गये पटेल समुदाय के युवकों पर दूसरे पक्ष के मुस्लिम पक्ष के लोगों के युवकों के द्वारा सब्जी ले रहा नागा उर्फ अमित पटेल 25 वर्ष के ऊपर अचानक पिछे से चाकू से हमला कर दिया इस हमले में उसके पिठ एवं सीने पर छोटे आई, जबकि उसके साथ खडा एक अन्य युवक प्रमोद पटेल 23 के ऊपर लाठियों से वार कर दिया जिसके कारण सब्जी मंडी सहित गाँव में अफरातफरी मच गई ।

वहीं हमला कर भाग रहे युवकों को लोगों ने चारों तरफ से घेर मारने-पीटने लगे, जिसमें छोटक अंसारी 26 एवं इलियास 32 वर्ष चोटिल हो गये । इसी बीच यह अफवाह उडने लगी कि कुछ युवको ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को घेर लिया हू इसके बाद तो दोनों पक्ष लाठी-डंडा लेकर आमने-सामने आ गये इसी बीच सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच किसी तरह स्थिति को नियंत्रित कर सभी चारों घायलों को इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया, वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने चाकू-बाजी की घटना से साफ इन्कार किया है,हालाकिं घटना के बाद अभी तक किसी पक्ष के तरफ से पुलिस को लिखित तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस घटनाक्रम को लेकर खुद छानबीन में जुटने के साथ ही इसमें शामिल बवालियों को चिन्हित करने के साथ ही उन्हें दबोचने के लिए उनके संम्भावित ठिकानों पर दविश दे रही है, जबकि घटना के बाद बवाल में शामिल सभी आरोपी घर छोड फरार हो गये है, इस पूरे घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने आलाधिकारियों को दी मामलें की नजाकत को देखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश शुक्ला, सीओ जमानियाँ सुरेश शर्मा, एल आई यू निरीक्षक सुधिर कुमार दूबे, उपनिरीक्षक एल आई यू विनोद यादव, रेवतीपुर प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह, सहित क्यूआरटी पहुँच गई,
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश शुक्ला ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर लोग एवं मातहतों से घटना की जानकारी हासिंल की, इस दौरान उन्होंने मातहतों को बवालियों को चिन्तित कर उनके खिलाफ कडी कार्यवाई के निर्देश दिए, इस दौरान एस पी आर ए ने इस मोहल्ले की तरफ जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों को सील कर सभी चिन्हित जगहों पर शिफ्ट वार चौबीसों घंटे पुलिस की तैनाती के निर्देश दिए है, घटनास्थल पर सीओ जमानियाँ सुरेश शर्मा खुद मातहतों संग कैंम्प किए हुए है जो पल पल की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे रहे है, वहीं एल आई यू भी अपने तंत्रों के सहारे घटनाक्रम की जानकारी इकठ्टा कर इसकी रिपोर्ट आलाधिकारियों के जरिए शासन को दे रहा है, फिलहाल पुलिस बल तैनात होने के बाद मोहल्ले एवं गाँव में पूरी तरह से शान्ति ब्यवस्था बनी हुई है ।

……
मालूम हो कि दो दिन पूर्व मोहल्ले में ही दोनों समुदाय के दो छोटे-बड़े बच्चों में गुल्ली डंडा खेलने को लेकर दोनों पक्षों के परिजनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद कुछ लोगों एवं पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलह-समझौता भी हो चुका है, बावजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को शान्ति भंग की आशंंका मेें पाबन्द कर दिया जिसके बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे के ,साथ रहने कि बात कही जिसपर पुलिस ने दोनों को पक्षषों को छोड दिया था ।

…..
इस मामलें में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश शुक्ला ने कहा कि जब तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आती चाकू-बाजी की बात कहना जल्दबाजी होगी, कहा कि मामलें में आरोपियों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा, उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर पर्याप्त बल तैनात कर दिया गया है, इस घटना के मामलें में घायल दोनों पक्षों के चारों लोगों को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, फिलहाल अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है, पुलिस अपने स्तर से कानूनी कार्यवाई में जुटी है ।