सिपाही की यह कैसी पहल

सिपाही की यह कैसी पहल

चंदौली। अदृश्य कोरोना वायरस की वजह से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लोगो की विभिन्न तरह की परेशानियों को दूर करने का शासन प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है। उसके बावजूद भी लोगो को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही परेशानियां का एक मामला महुजी की बेटी की शादी का प्रकाश में आया।
मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के धानापुर थाना अंतर्गत महुजी गांव के राम औतार की बेटी नीलम की शादी पड़ोसी जनपद गाजीपुर के जमानियां थाना अंतर्गत हरपुर निवासी शिवकुमार के पुत्र रंजन कुमार की शादी 10 मई को पूर्व में तय हुई थी। परन्तु लॉक डाउन में पुलिस की डर से गाड़ी वाले जाने को तैयार नही थे। इस बात की जानकारी जब लड़की के पिता को हुई तो आनन फानन में लड़की के पिता अपने गांव के सिपाही दिनेश निषाद जो सैदपुर के विधायक सुबाष पासी के सरकारी गनर है उनसे किया। तो आनन फानन में दिनेश ने अपने खर्चे से गाड़ी की तत्काल व्यवस्था करके हरपुर भेजा और घराती व बराती के दस लोगो को मास्क, सेनेटाइजर व लड़की को आशीर्वाद स्वरूप कुछ पैसे भी दिये और शादी कार्यक्रम में सरीख भी हुवे। लड़की के पिता ने शकुशल शादी सम्पन्न होने पर दिनेश को बहुत आशीर्वाद व शुभकामना दी। सिपाही दिनेश की इस नेक पहल से शादी सकुशल सम्पन्न हुई।जो लोगो मे चर्चा का विषय बना हुवा है। इस दौरान दिनेश ने कहा कि हमारे लिए गांव के सम्मान से बढ़कर कुछ भी नही है और वह मनुष्य ही क्या जो किसी गरीब बेबस व लाचार लोगो के जरूरत पर काम न आ सके।