थर्मल स्क्रीनिंग में 49 मिले संदिग्ध

थर्मल स्क्रीनिंग में 49 मिले संदिग्ध

जमानियां। तहसील क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने से क्षेत्रीय लोग भयभीत हो गये। प्रवासी मजदूरों को देखकर लेकर काफी दूरी बनाने में कोई कोताही नहीं बरत रहे है। स्वास्थ्य विभाग प्रवासी मजदूरों का विधिवत जांच कर घर में 14 दिन कोरोन्टाइन रहने का निर्देश दे रहे है।

जानकारी के अनुसार 26 बसों से आजमगढ‚ मऊ‚ जौनपुर‚ बनारस‚ बलिया‚ चन्दौली‚ मिर्जापुर आदि जनपदों से करीब 450 प्रवासी मजदूर आये। वही पैदल और निजी वाहनों से भी प्रतिदिन बडी संख्या में लोग क्षेत्र में आ रहे है। प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है और बाहर से आये लोगों का एक एक कर जांच किया जा रहा है। सोमवार की रात आये करीब 79 लोगों में से करीब 49 लोगों का स्लैब लिया गया है। जिसका अब तक रिर्पोट नहीं आया है। स्वास्थ्य टीम‚ तहसील प्रशासन‚ पुलिस महकमा‚ नगर पालिका प्रशासन सहित विकास खंड के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से एक्शन में है और किसी कि कोताही करने के मुड़ में नही है। तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि कुल 26 बस विभिन्न जनपदों से आयी है। क्षेत्र के लोगों को होम कोरोनटाईन किया जा रहा है तथा अन्य जनपद के लोगों को उनके जनपद में जांच के बाद भेजा जा रहा है। सोमवार को आये 79 लोगों में से 49 संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। जिनका स्लैब लेकर भेजा गया है। अभी तक रिर्पोट नहीं आयी है। इन सभी लोगों को बरूइन गांव स्थित राजकिशोर सिंह महाविद्‍यालय में रखा गया है। उन्होंने सभी से अपील की कि घरों में रहे और लॉक डाउन का पालन करें।