साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन का किया गया कार्य

साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन का किया गया कार्य

गाजीपुर। कोविड-19 (कोरोना वायरस) वैश्विक महामारी के प्रकोप से बचाव  हेतु जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के निर्देशन में जनपद के सभी नगर पालिकाओं / नगर पंचायतो में साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन का कार्य जोर-सोर से किया जा रहा है।

नगर पालिका गाजीपुर के सभी 25 वार्डो में सफाई नायको द्वारा प्रातः व सायं दोनो पालियों में झाड़ू लगाया जा रहा है और नालियों की सफाई कर अपशिष्ट पदार्थो का निस्तारण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्रो में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव मैलाथियांन 50 प्रतिशत एवं ब्लिचिंग का  घोल तैयार कर नियमित रूप से प्रतिदिन सायं फॉगिग कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त महुआबाग मस्जिद, पुरानी सब्जी मण्डी, बड़ापुरा मरकज, मछली बाजार, नई सब्जी मण्डी रेलवे क्रासिंग, रॉयल पैलेस बंशीबाजार, यूनियन रोजगार आई टी आई पुलिस लाईन, मिश्र बाजार न्यू मार्केट, रेलवे ट्रेनिंग सेन्टर कचहरी रोड, पर विशेष सफाई एवं सेेनेटाईजेशन किया गया। नगर पंचायत जंगीपुर में  वार्ड नं0-02 निहालनगर नारद राम के घर से नगर पंचायत मोड़ तक तथा पतिराम के घर से मण्डी के पीछे तक, वार्ड नं0-9 आजाद नगर घण्टा स्थल के पास, वार्ड नं0-03 अम्बेडकरनगर नन्दलाल राम के गली में।  नगर पंचायत सादात मे वार्ड नं0 04  सूबी ब्यूटी पार्लर से होते हुए राजन मोबाईल सेन्टर तक वहा सें रिजवान के मेडिकल तक तथा वहा से कल्लन के घर तक। तत्पश्चात कल्लन के घर होते हुए विनय के घर तथा वहां से परी ब्यूटी पार्लर वहा से विनोद प्रजापति के घर तक सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव व फागिंग छोटी-छोटी बैटरी चालित मशीनों के माध्यम से किया गया। नगर पंचायत दिलदारनगर में वार्ड 10  फत्तेहपुर बाजार यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, वार्ड नं. 07 ब्रिगेडियर नगर मे आज सेनेटाईजेशन एवं फॉगिंग कराया गया। तथा हॅाट स्पाट स्थल जामा मस्जिद वार्ड नं. 01 एवं मदीना मस्जिद वार्ड नं. 09 में  प्रतिदिन सेनेटाईजेशन एवं फॉगिंग कराया जा रहा है।