हर बुधवार व शनिवार हो रहा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम

हर बुधवार व शनिवार हो रहा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम

ग़ाज़ीपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं और 5 साल तक के बच्चों को कई तरह की गंभीर बीमारियों से बचाता है जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा काफी संजीदा है।

कोविड-19 और लॉकडाउन को देखते हुये यह सुविधा कुछ दिनों के लिए रोक दी गयी थी लेकिन 6 मई से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम प्रत्येक बुधवार व शनिवार को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। इसके मद्देनजर गाजीपुर जनपद के 17 ब्लॉकों की 42 लाख आबादी में 1.21 लाख गर्भवती और 1.05 लाख 5 साल तक के बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। शनिवार को जनपद के सभी ब्लाकों स्वास्थ्य केन्द्रों व उप केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया।
एसीएमओ एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि इन दिवसों में गर्भवती महिलाओं को टीडी टीका, प्रसव पूर्व जांच, आयरन फॉलिक एसिड दवा का वितरण, हाई रिस्क प्रेगनेंसी का चिन्हीकरण किया जाता है। इसके साथ ही 5 साल तक के बच्चों को सात अलग-अलग टीके लगाए जाते हैं। इसके लिए सभी एएनएम केंद्रों पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जनसमुदाय को आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सेंटर पर लाया जाता है। जहां पर उनका टीकाकरण किया जाता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर की बीपीएम बबीता सिंह ने बताया कि शनिवार को सुहवल पूर्वी क्षेत्र का भ्रमण किया गया जहां पर गर्भवती महिलाओं और शिशुओं का टीकाकरण किया जा रहा था। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एएनएम के द्वारा ग्लब्स और मास्क पहनकर टीकाकरण किया गया । साथ ही गर्भवती माताओं एवं शिशु के परिजनों को टीकाकरण में उपस्थित होने से पूर्व एवं उसके पश्चात की जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रेवतीपुर ब्लाक में कुल 22 सेंटरों पर टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए ब्लॉक में 6054 गर्भवती और 5262 बच्चों का पंजीकरण किया गया है जिनका टीकाकरण किया जाना है।
मिर्जापुर स्वास्थ्य केंद्र की बीपीएम सोनल श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लॉक में कुल 31 स्थानों पर टीकाकरण कराया जा रहा है जिसमें 6 मई से अब तक करीब 3500 बच्चों और 800 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद के बीपीएम संजीव कुमार ने बताया कि मोहम्दाबाद ब्लॉक में कुल 36 स्थानों पर नियमित टीकाकरण किया जा रहा है, जिसमें अब तक 183 गर्भवती व 517 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी के बीपीएम धीरज ने बताया कि ब्लाक में 24 सेंटरों पर टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें शनिवार को करीब 100 गर्भवती महिलाओं और 225 बच्चों का टीकाकरण किया गया।