छात्रवृत्ति आवेदन हेतु तिथि में हुआ संशोधन

छात्रवृत्ति आवेदन हेतु तिथि में हुआ संशोधन

गाजीपुर।छात्रवृत्ति वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत पूर्वदशम,
दशमोत्तर व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत राजकीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय/ विद्यालय में सस्थागत छात्र के रूप में पंजीकृत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्व एवं जैन) छात्र जिन्होनें पिछली वर्ष का परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से अधिक अंको से उत्तीर्ण किया हो व वर्तमान में किसी कोर्स में पंजीकृत हो, के आन लाईन आवेदन पत्र Scholarships.gov.in (इस साइट का लिंक (www.minortyaffairs.gov) पर आनलाईन क्रमश पूर्वदशम 15 अक्टूबर 2019, व दशमोत्तर/मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु 31 अक्टूबर, 2019 तक प्रत्येक दशा में समिट कर, तत्पश्चात् संस्था द्वारा अपने यूजर पासवर्ड पर प्राप्त आवेदन पत्र का परीक्षाणोपरान्त डेटा का अग्रसारण/रिजेक्शन कर, सभी पात्र छात्रों की हार्डकापी (आवेदन पत्र, आधार कार्ड, बैक पासबुक, आयप्रमाण पत्र, निवास, प्रवेश शुल्क, हास्टलर रसीद व पैन कार्ड इत्यादि) व प्रमाणित सूची शिक्षा विभाग से सत्यापनोपरान्त अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि जो छात्र पात्रता की श्रेणी में आता हो, उसे उक्त योजना से आच्छादित किया जा सकें।

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर पंजीकृत संस्था को deactivationकिया गया और नवीन प्रारूप पर वे सभी संस्थाये जो यूडाएस/ AISHE/DISE/ITI(NCVT) CODE आवंटित है, द्वारा पुनः पोर्टल पर अद्यावद्यिक registration संस्था स्तर से किया जाना हैं पोर्टल लाक से सम्बन्धित प्रारूप व उसमें वांछित अभिलेखों की प्रमाणित छाया प्रति शपथ पत्र सहित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय को अविलम्ब 12 अगस्त, 2019 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि सम्बन्धित संस्थाओं में अध्ययनरत् पात्र छात्र/छात्राओं को उक्त योजना से आच्छादित किया जा सकें। यदि संस्था स्तर पर रजिस्टेशन के सम्बन्ध में उदासीनता बरतने के कारण कोई छात्र वंजित रह जाता है तो उसकी सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था पर आरोपित होगी।उक्त आशय की जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी।