गन्ना किसानों के साथ बेहतर संवाद कायम करें अधिकारी-गन्ना मंत्री सुरेश राणा

गन्ना किसानों के साथ बेहतर संवाद कायम करें अधिकारी-गन्ना मंत्री सुरेश राणा

गाजीपुर। जिला गन्ना अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा गन्ना किसानों को पर्ची प्राप्ति में कोई परेशानी न होने सम्बन्धी दिये गये कड़े निर्देशो के क्रम में प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने आज लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के सभागार में विभागीय मुख्यालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

उन्होने ने निर्देश दिया कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर गन्ना किसानों के साथ बेहतर संवाद कायम करें और उनकी समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराये। क्योंकि गन्ना किसानों की संतुष्टि ही विभाग का ध्येय है। उन्होने निर्देश दिया कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर गन्ना किसानों के साथ बेहतर संवाद कायम करें और उनकी समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करायें। क्योंकि गन्ना किसानों की संतुष्टि ही विभाग का ध्येय है। उन्होने निर्देश दिये कि प्रदेश की गन्ना समितियॉ आगामी पेराई सत्र के चलने के 15 दिन पूर्व ही गन्ना, कृषकों को कलैण्डर जारी कर दे, ताकि गन्ना किसान अपने गन्ने की आपूर्ति हेतु पर्ची निर्गमन की जानकारी प्राप्त कर सकें। प्रदेश की समस्त चीनी मिले समय से पेराई कार्य प्रारम्भ करे, ताकि पेड़ी गन्ने की आपूर्ति किसान ससमय कर सकें।

गन्ना मंत्री द्वारा बताया गया कि कृषक हित के दृष्टिगत सर्वे नीति में इस वर्ष पर्याप्त संशोधन किये गये है। सभी अधिकारी इन नीतियों में दिये गये निर्देशों के अनुसार कृषक हित में कार्यवाई करें। गन्ना कृषकों द्वारा अपने सर्वे को लेकर जो भी समस्यायें ग्राम स्तरीय सर्वे प्रर्दशन के दौरान रखी जा रही है उन्हें त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये। बैठक में आयुक्त गन्ना एवं चीनी मनीष चौहान के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकाररियों ने भी प्रतिभाग किया तथा बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा गन्ना सर्वे तथा आगामी पेराई सत्र हेतु की जा रही तैयारियों के विषय में विस्तार से अवगत कराया।