बीएलओं को निर्वाचन संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में दिया गया प्रशिक्षण

बीएलओं को निर्वाचन संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में दिया गया प्रशिक्षण

जमानियां। कस्बा के लोदीपुर मोहल्ला स्थित बुद्धम् शरणम् महाविद्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें तीन चरणों में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया गया। निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।

बैठक में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने कहा कि सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर प्रजातंत्र को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आपसी तालमेल व समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि नये वोटरों को मतदाता सूचि में शामिल करने के लिए फार्म-6, मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए 7 तथा मतदाता सूची में नाम शुद्धि करने के लिए 8 तथा एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक बूथ से दूसरे बूथ से स्थानांतरण के लिए फार्म 8ए भरवाया जाना है। उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि वे विशेष निर्धारित तिथियों पर अपने-अपने बूथों पर बैठकर नागरिकों से फॉर्म व आपत्तियां प्राप्त करना सुनिश्चित करें। तहसीलदार आलोक कुमार ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर आदि की सुविधाएं होनी चाहिए। अगर ये सुविधाएं वहां मौजूद नहीं है तो बीएलओ सुपरवाइजर के माध्यम से चुनाव कार्यालय को लिखित में अवगत करवाएं ताकि वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि जो नागरिक एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का हो गया है वह अपनी वोट अवश्य बढ़वा ले। वोट संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सूचना प्राप्त कर सकता है। उन्होंने तारिख के बारें में बताते हुए कहा कि 1 अगस्त से 30 अगस्त तक बीएलओ मतदाता सूचियों की त्रुटियों को दूर करेंगे। इसके बाद 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मतदाता सूची की त्रुटि को दूर करने का कार्य होगा और 15 अक्टूबर को ही नई मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। एक सितंबर से 30 सितंबर तक घर -घर जाकर सर्वे कार्य को संपन्न कर लेना है । इसके बाद 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक मतदाताओं के नाम बढ़ाए जाने व दावें एवं आपत्तियों प्राप्त कर उसका निस्तारण किए जाने का कार्य करना होगा। इसके बाद चार तिथियों में विशेष अभियान दिवस चलाया जाएगा । जिसमें बीएलओ अपने बूथों पर उपस्थित रहकर दावे आपत्तियों को प्राप्त करेंगे। विशेष अभियान दिवस 2 व 3 नवंबर एवं 9 एवं 10 नवंबर तक चलेगा ।वही उपजिलाधिकारी ने प्रशिक्षित बीएलओ से प्रशिक्षण में मिली जानकारी के बारे में पूछा इस पर कई बीएलओ जानकारी नहीं दे सके । जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई और कहां की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी को आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए कार्य तय समय में करना होगा अन्यथा उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर नायब तहसीदार राकेश कनौजिया‚ आरके रामविलास‚ दयाशंकर‚ राहुल कमार‚ स्मिता सिंह‚ प्रियंका‚ रामएबाल‚ मन्तोष राय आदि मौजूद रहे।