कुपोषित बच्चें को भर्ती न करने के कारण नर्स पर गिरा गाज

कुपोषित बच्चें को भर्ती न करने के कारण नर्स पर गिरा गाज

गाजीपुर।मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने शनिवार को जिला चिकित्सालय के पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन0आर0सी0) का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने वार्ड में बच्चो की संख्या, खान-पान, साफ-सफाई की जानकारी ली। पता चला की ए0एन0एम0 नलिनी वर्मा (आर0बी0एस0के0) जमानियां द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र में जमानियां क्षेत्र के चितावनपट्टी के दो कुपोषित बच्चो के साथ एडमिड कराने पहुचने पर वहा के स्टाप नर्स अंजना गुप्ता द्वारा बताया गया कि बेड खाली न होने के कारण एक ही बच्चा एडमिट किया जायेगा तथा दूसरे बच्चे को अगले दूसरे या तीसरे दिन एडमिट करने की सलाह देने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बच्चे को तत्काल एडमिट करने तथा स्टाप नर्स अंजना गुप्ता को एन0आर0सी से तत्काल हटाने का निर्देश डा0 तनवीर खॉ को दिया।