गाजीपुर। जिलाधिकारी के बालाजी ने 15 अगस्त 2019 को हर्षोल्लास से मनाने हेतु जनपदवासियों से अपील की है। उन्होनें बताया कि यह अत्यन्त महत्पूर्ण अवसर हमें लम्बे संघर्ष एवं बलिदान के पश्चात प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्षता
और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को न केवल अक्षुण्ण बनाये रखना जरूरी है। बल्कि सर्वधर्म सम्भाव व भाई-चारे की भावना को भी स्थापित करना हमारा पुनीत कर्तव्य भी है। 15 अगस्त का दिन हमारे देश के ज्ञात-अज्ञात अगणित देश भक्तो तथा शहीदो को स्मरण करने का भी दिन है, जिनके अकथनीय संघर्ष/बलिदान के फलस्वरूप हमे 15 अगस्त का यह गरिमामयी दिन मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। इसलिए इस दिवस को गरिमा एवं सम्मान के साथ मनाया जाना देश के प्रत्येक नागरिको का पुनीत कर्तव्य है। उन्होने जनपदवासियो से अपील की है कि शासन के निर्देश के क्रम में संचालित कार्यक्रमों में आप सभी धर्म, रंग, वर्ग, आदि भेदभावों को मिटाकर मिल जुल कर प्रतिभाग करें और भावनात्मक एकता स्थापित करें ,जिससे राष्ट्र उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो।