ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने नाले में उतर कर किया साफ सफाई

ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने नाले में उतर कर किया साफ सफाई

जमानिया। क्षेत्र के कालनपुर गांव स्थित बरसों से बंद पडे नाले से गांव में पानी निकासी की समस्‍या को देखते हुए ग्राम प्रधान के नेतृत्‍व में नाले में उतर कर गुरूवार को साफ सफाई कर ग्रामीणों ने श्रमदान किया।

गांव में पानी निकासी और जरजर कच्‍ची सड़क समस्‍या का सबक बना हुआ है। जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान ललीता प्रसाद चौधरी ने गुरूवार को ग्रामीणों के साथ नाले की सफाई के लिए श्रम दान किया । इस दौरान श्री चौधरी ने कहा कि गांव में पानी निकासी प्रमुख समस्याओं में से एक है। जिस पर ग्रामीणों ने श्रम दान कर नाले में उतर कर साफ सफाई की। उन्‍होंने कहा कि नाले की सफाई होने से कालनपुर गांव के लोगों के साथ अन्‍य गांव के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा । वही उन्होंने ग्रामीणों का श्रम दान करने के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। इसके लिए जिला प्रशासन सहित अन्य जन प्रतिनिधियों को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। दीपावाली व छठ पर्व को देखते हुए दर्जनों ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क पर जमा पानी व नाली की सफाई किया। इस अवसर पर राजेन्द्र वनवासी, महेन्‍द्र, रामदुलार, मंगल, रविन्‍द्र, सुभाष, जय प्रकाश, देव नारायण, अंगद आदि लोग मौजूद रहे।