विश्व योग दिवस पर करें योगाभ्यास-डॉ.अखिलेश शास्त्री

विश्व योग दिवस पर करें योगाभ्यास-डॉ.अखिलेश शास्त्री

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने विश्व योग दिवस पर योग करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि शरीर का निरोगी होना हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है।कहा भी गया है पहला सुख निरोगी काया। अतः आप सभी प्रबुद्ध जनों सहित अपने शिक्षार्थियों व स्वयं सेवक, सेविकाओं से विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास करें ऐसी मेरी प्रार्थना है। डॉ.शास्त्री ने महाविद्यालय में हुए गत वर्षों के योगाभ्यास कार्यक्रम की स्मृतियों को याद करते हुए महाविद्यालय की इसे उपलब्धि बताया।उन्होंने कहा कि कोविड कारणों से इस वर्ष सोशल डिस्टेंस के पालन को ध्यान में रखते हुए आप लोग अपने घरों में ही परिवार के साथ योग करें और निरोग रहें।
अच्छा हो स्मृति हेतु इसका विडियो भी बनाएं।आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल भी अति आवश्यक है अतः अपने शारीरिक,मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करें और स्थानीय प्रशासन एवं सरकार के दिशनिर्देशों का पालन करें और खुशहाल रहें।इस समय में संयम सबसे बड़ा धन और संतोष वृत्ति सबसे बड़ी ताकत।
मेरे अपने महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार,डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र सहित मेरे उत्साही पूर्व एवं वर्तमान स्वयंसेवक सेविकाओं ने आपके निरोगी जीवन हेतु आपसे योग करने की अपील की है।