शांति कमेटी की बैठक में एसडीएम ने दिये निर्देश

शांति कमेटी की बैठक में एसडीएम ने दिये निर्देश

जमानियां। कोतवाली में शनिवार को आगामी सावन माह में कावरियों एवं सावन मेले के मद्देनजर में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में आपसी सौहार्द व शांति का पाठ पढ़ाया गया।

इस मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने पीस कमेटी के सदस्यों के साथ नगर सहित गांव – गांव से आये गणमान्य लोगों की बातें सुनीं। कहा कि पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अड़चन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। वही उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि यदि त्योहार के अवसर पर कोई असामाजिक तत्व अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई अवश्य होगी। क्षेत्रवासियों से उन्होंने अपील किया कि यदि कहीं भी अशांति फलने की आशंका बनती है तो पुलिस को तत्काल सूचित करें। क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दे तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस अवसर पर सीओ सुरेश शर्मा ने कहा कि इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष एहसान जफर, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरिक्षक मंशा राम गुप्ता‚ उपनिरीक्षक मंजर अब्बास‚ सभासद एजाज अहमद‚ सभासद उद्धव पाण्डेय‚ सुरत‚ उमराव यादव‚ कालीका‚ मथनी‚ पवन कुमार‚ लक्ष्मन‚ जय प्रकाश गुप्ता‚ दया शंकर यादव‚ दयाशंकर राम, तनवीर रजा, पासा सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।