भाजपा सरकार में जनता की सुरक्षा करने वाले ही है असुरक्षित-सपा जिलाध्यक्ष

भाजपा सरकार में जनता की सुरक्षा करने वाले ही है असुरक्षित-सपा जिलाध्यक्ष

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामधारी यादव के अध्यक्षता में शुक्रवार को कचहरी स्थित पार्टी कार्यालय समता भवन पर शोक सभा का आयोजन कर कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मीयो को श्रद्धांजलि दी गई तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

शोक सभा के बाद सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि कानपुर की घटना में शहीद हुए जाबाज सिपाहीयों को पूरा समाजवादी परिवार श्रद्धा सुमन अर्पित करता है तथा शोक संतृप्त परिजनों को ईश्वर सम्बल प्रदान करें।इस ह्रदय विदारक घटना से पूरा समाजवादी परिवार मर्माहत है। उन्होंने सरकार से माँग किया कि शहीद परिजनों को एक करोड़ की धनराशि व एक नौकरी मिले जिससे परिजनों को एक मजबूत सम्बल मिल सके। आगे श्री यादव ने कहा कि आज प्रदेश में कानून ब्यस्था ध्वस्त हो चुकी है तथा अपराधियों के हौसले बुलन्द हो गये है। आम जन भयभीत है। भाजपा सरकार में जनता की सुरक्षा करने वाले ही असुरक्षित है तो आम जन का क्या होगा। पूरे प्रदेश में यह संदेश फैल रहा है। सरकार व अपराधियों के बीच गठजोड़ चल है, जिससे प्रदेश में अराजगता का माहौल ब्याप्त हो गया है। इस गठजोड़ का पर्दाफास होना चाहिए। प्रदेश में सभी विकास कार्य ठप पड़े हुये है। जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की बात आज बेमानी साबित हो रही है। सभी प्रवासी मजदूर आज परेशान उदास और हताश दिखाई पड़ रहे हैं। प्रवासी मजदूरों का समाजवादी परिवार के लोगों ने दिल खोल कर मदद किया है इसके लिए मैं सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूँ। शोक सभा में पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह, निजामुद्दीन खाँ, मनोज यादव, शिवकुमार यादव, कमलेश यादव भानू, तहसीन मुहम्मद, सदानंद यादव, रामचीज यादव, अनिल यादव, संजीद कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।