गंगा आरती और भव्य भंडारे का आयोजन

गंगा आरती और भव्य भंडारे का आयोजन

जमानियां। क्षेत्र के कस्बा बाजार के बलुआ घाट‚ स्टेशन बाजार स्थित सब्जी मंडी‚ बस स्टेंड आदि जगहों पर रविवार को कांवरियों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों कांवरियों ने प्रसाद ग्रहण किया और बम बम भोले के नारे लगाये।

रविवार कि शाम से ही कावड़़ में गंगा जल भरने के लिए दूर दराज से आयें श्रद्धालूओं ने नगर सहित स्टेशन बाजार स्थित गंगा घाट पहुंचे। जहां समाज सेवी संस्थानों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर मां गंगा के तट से जल भर कर शिवालयों के लिए रवाना हो गये। नगर के बलुआ घाट पर उत्तर वाहिनी मां गंगा सेवा एवं पूजा समिति की ओर से निःशुल्क प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और घाट भक्ति गानों से सराबोर रहा। जिसके बाद गंगा आरती भ्री की गयी। कार्यक्रम में पूर्व पर्यटन मंत्री मन्नू सिंह ने दूर दराज से आयें कांवरियों को प्रसाद वितरण किया। वही स्टेशन बाजार स्थित बस स्टेण्ड पर शिव–पार्वती के मिलाप सहित अन्य लीलाओं का नाटकीय मंचन किया गया। जिसके बाद शिव जी के शिव तांडव सहित शिव–पार्वती के मस्ती भरे नृत्य पेश किया गया। जिसे सभी ने खुब सराहा और क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना रहा। इस अवसर पर तहसीलदार आलोक कुमार‚ समिति के अध्यक्ष कमल चन्द बाबा जी‚ अनिल यादव‚ वैकटेश्व जायसवाल‚ दिलीप वर्मा‚ गोपाल जायसवाल‚ सुरेन्द्र चौधरी साहू‚ विपिन श्रीवास्तव‚ तारकेश्वर वर्मा‚ मुकेश कुमार‚ अवधेश बिन्द‚ रमेश कुमार‚ पिन्टू वर्मा‚ उमाकान्त‚ सुग्रीव पासवान आदि मौजूद रहे।