पांडेय मोड़ से थाने तक का एरिया सील

पांडेय मोड़ से थाने तक का एरिया सील

जमानिया। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के संक्रमित होने के बाद तहसील प्रशासन ने पांडेय मोड़ से थाना तक के सभी बाजार में प्रवेश मार्ग को बंद कराने का निर्णय लिया गया है। कस्बा बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा।

कस्बा बाजार में जाने वाले मुख्य मार्ग विकास खण्ड तिराहे, देवी दयाल मार्ग, चांदपुर नई बस्ती आदि मार्ग को बैरिकेटिंग कर सील करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार विकास खंड कार्यालय, पशु चिकित्सालय, नगर पालिका कार्यालय, तहसील सहित तीन बैंक एसबीआई, यूबीआई, आईओबी भी  इस एरिया में आ रहे है। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि जमानिया कस्बा को हॉट स्पोर्ट घोषित किया गया है। इसमें किसी को सड़क पर निकलने की इजाजत नही होगी। इस स्थान पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी गयी एडवाइजरी एवं अघतन दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उक्त क्षेत्र में अवस्थित दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य प्रतिविधियों जिनमें सम्बन्धित आम नागरिक का आना-जाना पूर्णरूपेण प्रतिबन्धित किया गया है। इस क्षेत्र में कोई भी दुकान या उपरोक्त प्रकार की गतिविधियों से सम्बन्धित प्रतिष्ठान आदि बिना अद्योहस्ताक्षरी की अनुमति के न खोली जाय तथा लॉक डाउन का पूर्णरूपेण अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। जन सामान्य को उपलब्ध कराये जाने वाली आवश्यक वस्तुओं, दवाओं तथा साफ-सफाई एवं सुरक्षा आदि में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का आवगमन पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। स्वच्छता कर्मी एवं सुरक्षा में लगे व्यक्ति/कर्मी भी सक्षम स्तर द्वारा निर्गत आदेश के माध्यम से ही प्रवेश/आवागमन करेगे।