जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 576 हुई
गाजीपुर। जनपद में कोरोना वायरस का कहर थमता नही दिख रखा है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ो से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की चिन्ता बढ़ गई है। संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों में कमी लाने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन बढ़ते आंकड़े कम होने का नाम नही ले रहे है।
रविवार को जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक सहित 69 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। जिसमें अकेले नगर के मिश्रबाजार इलाके के 24 है। जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 576 हो चुकी है जबकि कुल मौतों की संख्या सात हो चुकी है। अब तक 376 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में एक्टिव केस की संख्या 200 के करीब है। रविवार जांच रिपोर्ट में मिश्रबाजार के 17 पुरुषों के साथ ही सात महिलाएं पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक, आमघाट गांधी पार्क में दो, नवापुरा में सात, मारकीनगंज में छह, कोतवाली में दो, पीरनगर में तीन, बंशीबाजार और बिरनो ब्लाक के भड़सर का एक-एक पुरुष, लखनऊ के एक अस्पताल से आई रिपोर्ट में गाजीपुर का एक पुरुष, एक पुरुष उपधी, बालापुर, गोसन्देपुर, बड़सरा, कुसुमीकला,जगदीसपुर में एक-एक, पुरुष बकसड़ा, सैदपुर में नौ, आर्दश गांव में एक, चकहसन पहेलिया में दो का शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 14803 संदिग्धों की जांच हो चुकी है। जिसमें से 12075 का रिपोर्ट आ चुका है। जिसमें 11400 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 576 लोग पाजिटिव मिले हैं। अभी भी 2628 लोगों का रिपोर्ट आना शेष है।