ज़मानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए महिला महाविद्यालय हेतिमपुर के प्राचार्य डॉ. अक्षयवट कुमार पांडेय ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मौजूदा चुनौतियां एवं विकल्प पर आज सर्वत्र मंथन का दौर है। संवैधानिक मूल्य , आदर्शों एवं मर्यादाओं की वर्तमान स्थिति पर व्यापक मंथन का यह समय है ऐसे में लोकतंत्र की इस जटिल प्रणाली को दिशा देने बड़ा टेड़ा काम है। फिर भी जैसे जैसे हमारा लोकतंत्र प्रौढ़ हो रहा है हम बेहतर से बेहतरीन जीवन की ओर अग्रसर हैं यही हमारी लोकतांत्रिक शासन प्रणाली की खूबसूरती है।
राजनीतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन गोपाल सिन्हा द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में विषय प्रवर्तन आयोजन सचिव द्वारा किया गया। संगोष्ठी में बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने कहा कि विश्व ग्लोबल विलेज में परिवर्तित हो चुका है। भूमण्डलीकृत दुनिया में केंद्रीकरण से उत्तरोत्तर बड़ी संख्या में लोग आर्थिक दृष्टि से समाज के हाशिये पर आ रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर देश में व्यापक बदलाव आ रहा है ऐसे में नागरिक जीवन की बेहतरी के लिए सार्थक प्रयास किये जाने चाहिए। डॉ. कुमार ने केंद्र एवं राज्य सरकारों से अपने नागरिकों के जीवन -स्तर में सुधार लाने हेतु ईमानदार प्रयास करने की अपील की । संगोष्ठी को डॉ. विमला देवी, डॉ. शशिनाथ सिंह, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह, आई. क्यू. ए. सी.प्रभारी डॉ. अरुण कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं प्राध्यापक कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार संचालन आयोजन सचिव एवं राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मदन गोपाल सिन्हा एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया।