बडे़सर गांव का किया तहसीलदार ने समीक्षा

बडे़सर गांव का किया तहसीलदार ने समीक्षा

जमानियां। प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण एवं संचारी रोग के रोकथाम के लिए तीन दिवसीय अभियान के पहले दिन मंगलवार को ब्लॉक के बड़ेसर गांव में तहसीलदार आलोक कुमार ने पंचायत भवन पर सीडीपीओ, एएनम, आशा, लेखपाल, शिक्षा मित्रों सहित ग्रामीणों संग बैठक कर कोरोना‚ संचारी रोग के प्रति जागरूक किया। वही गांव में साफ सफाई कि समीक्षा की।

बडेसर गांव स्थित पंचायत भवन में तहसीलदार एवं सीडीपीओ एजाज अहमद ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव में साफ सफाई सहित अन्य विषयों कि स्थिति को जाना। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ गांव में साफ सफाई का जायजा लिया और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। इस दौरान तहसीलदार आलोक कुमार ने कोविड19 एवं संचारी रोग पर नियंत्रण की जानकारी देते हुए साफ-सफाई, मच्छरदानी का प्रयोग, खुले में शौच न जाने, हाथ साबुन से धोने, पानी को ढककर रखने‚ मास्क लगाने‚  हाथ में ग्लव्स लगा‚ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आदि करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि इंसेफेलाइटिस व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए साफ लगाई करायी जा रही है और समय समय पर छिड़काव भी कराया जा रहा है। वही  संचारी रोगों के साथ कोविड 19 के नियंत्रण सहित वैक्टर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसको लेकर उपजिलाधिकारी की ओर से प्रत्येक सप्ताह तीन गांव का निरीक्षण किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिस क्रम में गांव का स्थलीय निरिक्षण किया गया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नवीन कुमार‚ जय प्रकाश पाण्डेय‚ विजय कुमार पाण्डेय‚ सीमा राम‚ शशिप्रभा गुप्ता‚ संगीता गुप्ता‚ पुष्पा देवी‚ गीतांजी देवी‚ सविता देवी महंगी देवी‚ कश्मीरा देवी‚ प्रेमलता‚ बिन्दु सिंह‚ सरोज सिंह‚ आदि दर्जनों अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीण मौजूद रहें।