स्वास्थ्य केंद्रों पर लग रहे कंडोम बाक्स

स्वास्थ्य केंद्रों पर लग रहे कंडोम बाक्स

ग़ाज़ीपुर।जनसंख्या की रोकथाम व एड्स जैसी बीमारियों को रोकने के लिए सरकार स्वास्थ्य विभाग को कंडोम देकर लोगों को निशुल्क वितरण लिए कहता है। कई ऐसे लोग भी हैं जो शर्म की वजह से इसको विभाग के अधिकारी व कर्मचारी से नहीं मांग पाते । लेकिन अब विभाग ने ऐसी व्यवस्था की है जिसके तहत लोगों को कंडोम के लिए विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 2018-19 मिशन परिवार विकास योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी अस्पतालों में एक बाक्स लगाने के निर्देश जारी किए हैं। लोग वहां जाकर बाक्स के नीचे के हिस्से से एक कंडोम का पैकेट निकाल कर ले जा सकेंगे।परिवार नियोजन विशेषज्ञ तबरेज ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में सभी स्वास्थ्य केंद्रों को कंडोम बाक्स लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं। मौजूदा समय में 30 जगहों पर कंडोम बॉक्स लगाए भी गए है। जिसमें प्रतिमाह रिफलिंग भी किया जाता है । इसके लग जाने की वजह से बहुत सारे दंपत्ति जो शर्म के मारे कंडोम को बाजार से खरीद नहीं पाते थे वे अब मुफ्त में प्राप्त कर शासन के जनसंख्या स्थिरता में अहम भूमिका निभाएंगे। यदि किसी कारण किसी दंपत्ति को बॉक्स में कंडोम नहीं मिल पाता है तो वह स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी से इसकी शिकायत दर्ज करा इसे आसानी से प्राप्त कर सकता है।इसी को लेकर पिछले दिनों 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवारा मनायाा गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बढ़ रही जनसंख्या को स्थिर करना था । इस पखवाड़े में महिला व पुरुषों का नसबंदी किया गया। पखवाड़े में कुल 1206 महिला व 26 पुरुषों का नसबंदी हुआ, 863 महिलाओं ने कापर टी , प्रसव पश्चात 358 ने कापर टी,2213 ने अंतरा इंजेक्शन और 33983 ने कंडोम को अपनाया।