जमानियां। तहसील क्षेत्र के दाउदपुर गांव में कोरोना वायरस एवं अन्य वेक्टरजनित रोगों का रोकथाम सहित प्रभावी नियंत्रण के लिए शुक्रवार को तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की। जिसके बाद उन्होंने गांव में बने शौचालय‚ साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिये।
गायघाट गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तहसीलदार आलोक कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को कोराेना वायरस सहित अन्य संचारी रोगों सहित साफ सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसमें बाद उन्होंने गांव का भ्रमण कर साफ सफाई‚ शौचालय निर्माण आदि का जायजा लिया और अधिकारियों‚ कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान शौचालाय टुटा देख उनकी भौंवे टेढ़ी हो गयी और उन्होंने विकास खंड के अधिकारियों सहित कर्मचारियों की जम कर क्लास ली। जिसके बाद उन्होंने शौचालाय टूटा फूटा व प्रयोग न करने के कारण संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देशित दिये। उन्होंने कहा कि कोविड19 एवं संचारी रोग पर नियंत्रण में साफ सफाई की अहम भूमिका है और इसमें कही से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गांव कि साफ सफाई का जिम्मा पंचायत का है और पंचायत अपने कार्यो को ठीक से नहीं कर रही है। जिस कारण से गांव कि नालीयां बज बजा रही है। उन्होंने प्रधान सहित अन्य ब्लाक के अधिकारियों को जम कर फटकार लगाते हुए गांव में साफ सफाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर राधिका सिंह‚ सीता कुमारी‚ पूनम सिंह‚ रीना देवी‚ मंजू देवी‚ विनय तिवारी‚ राजकुमार पासवान‚ लल्लन राम‚ सुनील कुमार‚ प्रदीप‚ रमांकांत‚ पंचमी सहित ग्रामीण मौजूद रहें।