विकास खण्ड के ग्राम प्रधानों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

विकास खण्ड के ग्राम प्रधानों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

जमानिया। स्थानीय विकास खंड में शुक्रवार को ग्राम प्रधान संघ के तत्वधान में बैठक की गई। जिसमें ग्राम प्रधानों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और जम कर नारेबाजी की।ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सियाराम यादव ने कहा कि ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न अधिकारी वर्ग कर रहा है।

प्रधानों द्वारा गांव में कराये गए विकास कार्य जैसे नाली, खड़ंजा आदि के साथ कायाकल्प योजना के तहत कराये गए कार्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अधिकारी वर्ग हम प्रधानों को गुमराह कर एक के बाद एक कार्य करवा लिया है लेकिन अब तक भुगतान नही किया गया है। कहा कि अब तक पुराना किये गये कार्य का भी भुगतान नही किया गया है। जिससे ग्राम प्रधान अब परेशान हो गए है। इसके पीछे जिला पंचायत राज अधिकारी के होने की बात सामने आई है। जिस कारण से उनके स्थानंतरण करने की मांग की जा रही है। प्रधान उमेश यादव ने कहा कि ग्राम प्रधान जीपीडीपी के अनुसार ही कार्य करेंगे और जब तक इसे पूर्ण रुप से पालन नहीं किया जाता तब तक विकास खंड के 83 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान किसी भी तरह का कार्य नही करेंगे। वही विजय यादव ने कहा कि ग्राम प्रधान सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना जैसे मनरेगा कार्य, शौचालय एवं भवन निर्माण आदि कार्यो के साथ कायाकल्प योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों को रोक दिया गया है। कहा कि जब तक हम प्रधानों की मांग पूरी नहीं होती तब तक किसी भी प्रकार का विकास कार्य गांव में नहीं कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि  ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न बंद होना चाहिये और प्रधानों के सम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता नही किया जा सकता है। इस दौरान सभी ग्राम प्रधानों ने हाथ पर काली पट्टी बांध रखी थी। जिसके बाद ग्राम प्रधानों ने एडीओ आईएसबी राजेश गुप्ता को पत्रक सौपा और जम कर नारेबाजी की। इस अवसर पर मदन यादव, संजय राय, राम राज बिन्द, रजनीश यादव, सन्तोष कुशवाहा, गुड्डू यादव, सुरेश यादव, नवीन कुमार, बबलू सिंह आदि मौजूद रहे।