जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक सम्पन्न

जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई।

बैठक मे जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना मे अनुसूचित जाति सबप्लान के अन्तर्गत सभी नागरिको को सामाजिक सुरक्षा विशेषकर अनुसूचित जाति के लिए आय व अन्य असमानताओं को कम करते हुए उनके सामाजिक, आर्थिक,शैक्षिक एवं न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति के उद्धेश्य से वर्ष 2011 के जनगणना एवं क्षेत्र दृष्टिकोण के आधार पर 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित आबादी वाले गांव मे निवासरत अनुसूचित जाति व्यक्त्यिों को सामान्य आबादी के समकक्ष लाने के उद्धेश्य से केन्द्र प्रायेाजित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का संचालन किये जाने हेतु गांवों का चिन्हिकरण तथा उनके समग्र विकास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक मे आदर्श ग्राम का वीजन, योजना का उद्धेश्य, सामाजिक-आर्थिक संकेतो मे सुधार, योजना का क्रियान्यवन निगरानी योग्य सांकेतक कार्य निति, गैप फिलिंग आदि के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक मे बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम येाजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा जनपद मे 20 ग्राम पंचायत चयनित किये गये है। चयनित ग्रामो मे योजना के उद्धेश्यों की पूर्ति हेतु 10 कार्य क्षेत्रों मे कराये गये कार्यो पर सम्बन्धित विभागो के भौतिक सत्यापन का रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा समस्त विभागों के अधिकारियो को भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिसके बाद ही जिला अभिसरण समिति द्वारा अनुमोदित किया जायेगा। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।