क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रहा इजाफा

जमानियां समाचार

ज़मानियां। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीते 21 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल मोबाइल वैन द्वारा नगर के कई लोगों का स्वैब लिया गया था। जिसकी जांच रिपोर्ट गुरूवार की शाम आयी। जिसमें नगर की एक किशोरी तथा बरूईन गांव का एक अधेड़ संक्रमित पाया गया। जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल मोबाइल वैन द्वारा किया गया स्वैब के सैम्पल को वाराणसी के बीएचयू लैब भेजा गया था। करीब नौ दिन बाद आये रिपोर्ट से क्षेत्र के लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। गुरूवार को आयी जांच रिपोर्ट में एक किशोरी तथा बरूईन गांव का एक अधेड संक्रमित पाया गया है। जिससे एक बार फिर नगर  में हॉट स्पॉट की मियाद बढ़ने तथा बरूईन गांव को हॉट स्पॉट घोषित किये जाने की तैयारी शुरू हो गयी है। लोगों की माने तो स्वैब जांच के बाद लम्बा समय बीत जाने से संक्रमित लोग कई लोगों के संपर्क में आये है। ऐसे में संक्रमित लोगों के संपर्क में कौन कौन आया इसका पता लगाता प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। साथ ही बीना मतलब सड़क पर तफरी करने वालों का चालान कर रही है। बावजूद इसके लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे है और दुकानों को खोल कर सामानों की बिक्री कर रहे है। जिससे खतरा बढता जा रहा है और क्षेत्र में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ रही है।