सीओ के विरूद्ध व्यापारी हो रहे है लामबंद

सीओ के विरूद्ध व्यापारी हो रहे है लामबंद
ज़मानिया। स्‍थानीय नगर स्थित चांदपुर नई बस्‍ती मोहल्‍ला निवासी समाज सेवी एवं अधि‍वक्‍ता मेराज हसन के आवास पर नगर के व्‍यपारियों की शनिवार को बैठक आहुत की गयी। जिसमें सीओं जमानियां द्वारा व्‍यपारियों के उत्पीड़न, अभद्र व्यवहार पर चर्चा की गयी और उनके कृत्‍य की घोर निन्‍दा  कि गयी।
बैठक में डा. जी.एन सिंह ने सीओ के एक तरफा कार्यवाई की निन्‍दा की और कहा कि ब्‍लाक तिराहे पर करीब तीस वर्षो से अधिक समय से दूकाने लग रही है लेकिन कभी किसी अधिकारी कर्मचारियों ने अभद्रता नहीं की और न ही किसी ने हाथा-पाई की। नोटिस देने के बाद यदि कार्यवाही की जाती तो जायज समझा जाता लेकिन मात्र खाकी का रौब दिखाने के लिए कमजोर, गरीब, दूकान संचालको को सीओ द्वारा परेशान करना उचित नहीं है। अधिवक्‍ता मेराज हसन ने कहा कि सीओं का राजनैतिक दल के साथ आम जनता विरोध कर रही है और जमानियां के इतिहास में सीओं के विरूध पहली बार धरना प्रदर्शन हुआ है जो विभाग के लिए सर्मनाक है। कहा कि व्यापारीयों और जनता के हीतो के लिए बहुजन समाज पार्टी आर पास की लडाई लडने के लिए तैयार है। वही जिला पंचायत सदस्‍य धनंजय मौर्य ने कहा कि सीओं को सुधार का कई मौका दिया गया लेकिन आरआई पद से जनता के बीच पहली बार आये सीओ के कार्यशैली में कोई सुधार नही है। कहा कि जल्‍द से जल्‍द उनके विरूध कार्यवाही नही हुई तो सड़क पर उतरने के लिए बाध्‍य होंगे।  इस अवसर पर कपिल देव राम, लल्लन राम, अब्दुल रहमान, व्यासमुनि राम, सगीर अहदम, विकर्मा राम, निरंजन, खालिद खान, गुलाब, एकराम, राजेन्‍द्र, सोनू, आसिफ, सुबाष, पंकज, मुन्ना, गोरख यादव, उदय नारायण सिंह, मुख़्तार, नसीम अख्तर, राहुल, उस्मान राइन, हेमन्त, शिव कुमार चौधरी आदि के साथ काफी संख्या में व्यापारीगण शामिल रहे।