मनबढ़ युवकों ने किया खाद गोदाम पर मारपीट– दो घायल

मनबढ़ युवकों ने किया खाद गोदाम पर मारपीट– दो घायल

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर मोहल्ला स्थित साधन सहकारी समिति बघरी के गोदाम पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे कुछ मनबढ़ युवकों ने गोदाम पर मार-पीट कर मोबाइल छिन लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटि है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को साधन सहकारी समिति बघरी के गोदाम पर सुबह 9 बजे डीएपी खाद का वितरण शुरू हुआ। सब कुछ ठिक ठाक चल रहा था। करीब 10 बजे नगर के हरपुर मोहल्ले से कुछ मनबढ़ यवक आये और सचिव से डीएपी खाद देने का दबाव बनाने लगे। जिस पर सचिव में खाद देने से साफ इनकार कर दिया। जिस पर युवकों ने गाली गलौच करने लगे। मामला बढ़ा तो सचिव संदीप अपने कुर्सी से उठ कर कुछ दूर चला गया और पुलिस को घटना की सूचना दे ही रहा था कि गोदाम पर मौजूद प्रदीप कुशवाहा पुत्र सरजू कुशवाहा और रवि गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता निवासीगण जमानियां कस्बा को मार-पीट कर घायल कर दिया। वही प्रदीप की मोबाइल ले कर चले गये। इसके बाद सचिव संदीप कुमार ने समिति के गोदाम पर ताला लगा भाग गया। संदीप कुमार ने बताया कि किसान लाइन में सुबह से ही लगे थे और करीब चार सौ से अधिक बोरी खाद का वितरण शांतिपूर्ण ढंग से किया गया। न्याय पंचायत बघरी के किसानों को क्रमवार वितरण किया जा रहा था। इसी बीच हरपुर से कुछ युवक आये और हंगामा करने लगे। जिसका विरोध किया गया तो हाथ पाई पर उतर आये। उनके मंसुबो को भांप कर तत्काल घटना की सूचना कोतवाली में दी गयी। तब तक गोलबंद हो कर आये युवकों ने गोदाम में मार-पीट शुरू कर दी और प्रदीप का मोबाइल छिन कर जान से माने की धमकी देते हुए आराम से चलते बने। मारपीट में प्रदीप (25) और रवि (21) लहुलुहान हो गये। युवकों के जाने के बाद पुलिस पहुंची और घायलों को अपने साथ ले गयी । जिसके बाद गोदाम में ताला बंद कर दिया गया और घटना की लिखित तहरीर कोतवाली में दी गयी। बताया कि जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक खाद का वितरण नहीं किया जाएगा। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि छिनैती की बात गलत है। गोदाम पर मार-पीट हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। दोनों घायलों का मेडिकल कराया गया है। गोदाम के बाहर लगी सीसीटीवी को भी देखा जा रहा है। मुकदमा तहरीर के आधार पर दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।