पीपा पुल अब तक नहीं हो पाया शुरू

पीपा पुल अब तक नहीं हो पाया शुरू

जमानियां। क्षेत्र को धरम्‍मरपुर से जोड़ने वाला पीपा पूल पर  पीडब्‍लूडी द्वारा पीपा को लगाने का कार्य शुरु कर दिया गया है लेकिन इसे तैयार करने में अभी समय लगे सकता है। जिसका कारण गंगा नदी में एप्रोच पर पानी अधिक होना बताया जा रहा है।

पी डब्ल्यू डी के जेई सुभाष कुमार ने बताया कि जमानिया नगर स्थित पीपा पुल में 153 पीपा लगाने कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन नदी मे पानी अधिक होने के कारण पीपा पर आवागमन शुरू नहीं हाे पाया है। उन्‍होंने बताया कि धरम्‍मरपुर की तरफ रेत पर पानी कम नहीं हुआ है। जिस कारण से एप्रोच तैयार नहीं हो पाया है और स्‍लीपर नहीं बिछ पाया है। उन्होंने बताया कि इस पांटून पूल को 16 अक्‍टुबर को तैयार कर नागरीको के लिए चालू कर दिया जाना चाहिए था लेकिन गंगा नदी में पानी अधिक होने के कारण अब तक चालू नहीं किया जा सका है। विभाग की ओर से उपलब्‍ध पीपा को सीधा कर दिया गया है। जैसे ही एप्रोच से पानी कम होगा स्‍लीपर बिछा कर आवागमन शुरू करा दिया जाएगा। लोगो को इस पांटुन पुल पर जाने के लिए जब तक एप्रोच से पानी कम नहीं होगा तब तक इंतजार करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि गंगा पार से प्रतिदिन हजारों कि संख्‍या में लोग स्‍थानीय नगर में व्‍यापार, पढाई आदि करने के लिए आते है।