विनोद पाण्डेय अध्यक्ष व चन्द्रमोहन तिवारी महामंत्री निर्वाचित

विनोद पाण्डेय अध्यक्ष व चन्द्रमोहन तिवारी महामंत्री निर्वाचित

गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन का चुनाव रविवार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेसिंग व सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया गया। मतदान प्रातः 10 से शुरू हुआ तथा दोपहर 2 बजे समाप्त हुआ। कुल 75 मतदाताओं में से 73 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अध्यक्ष पर दो प्रत्याशियों में कॉटे की टक्कर के बीच विनोद पाण्डेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी सूर्यवीर सिंह को 25 वोटो से शिकस्त देकर जीत हासिल की। विनोद पाण्डेय को 49 वोट तथा सूर्यवीर सिंह को 24 वोट मिले। वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 57 वोट पाकर शिवेश पाण्डेय उर्फ पंकज पाण्डेय व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 57 वोट पाकर अभिषेक सिंह ने जीत हासिल की तथा चन्द्रमौली पाण्डेय को 27 वोट पर ही संतोष करना पड़ा। महामंत्री पद पर त्रिकोणीय संघर्ष के बीच चन्द्रमोहन तिवारी ने अपने निकटम प्रतिद्वन्दी देवब्रत विश्वकर्मा को 5 वोटो से पराजित किया। जिसमें चन्द्रमोहन तिवारी को 31 वोट, देवब्रत विश्वकर्मा को 26 वोट, अनिल कश्यप को 15 वोट प्राप्त हुए। ज्ञात हो कि कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र मंगलवार को दाखिल किया था।
अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार सूर्यवीर सिंह व विनोद पाण्डेय, उपाध्यक्ष के दो पद पर तीन उम्मीदवार चन्द्रमौली पाण्डेय, पंकज पाण्डेय एवं अभिषेक सिंह, महामंत्री पद हेतु चार उम्मीदवार अनिल कश्यप, देवव्रत विश्वकर्मा, पवन श्रीवास्तव व चन्द्रमोहन तिवारी, संयुक्त मंत्री पद हेतु शिवप्रताप तिवारी तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु इन्द्रासन यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किये। आय-व्यय निरीक्षक पद हेतु कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। महामंत्री पद पर पवन श्रीवास्तव ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिससे लड़ाई त्रिकोणीय हो गई थी। संयुक्त मंत्री पद हेतु शिवप्रताप तिवारी तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु इन्द्रासन यादव पहले ही निविरोध निर्वाचित हो चुके थे। विजयी प्रत्याशीयों का समर्थको के द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। मतदान अधिकारी रविप्रकाश पाण्डेय, आलोक त्रिपाठी, डा० एके राय, दुरविजय सिंह, रविकान्त पाण्डेय के कुशल निर्देशन में मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ।