डीएम ने किया कटान क्षेत्र का निरीक्षण

डीएम ने किया कटान क्षेत्र का निरीक्षण

जमानिया। तहसील के जिलाधिकारी के. बालाजी ने सोमवार को गंगा नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने गंगा किनारे के गांव बरेसर, दैत्रावीर बाबा मंदिर एवं चक्का बाध गांव का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य को निर्देश दिया कि गंगा के बढते जलस्तर को देखते हुए बाढ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखा जाय। उन्होने बताया कि अगले तीन से चार दिनों में इसी तरह जल स्तर बढता गया तो गंगा खतरे के निशान से उपर आ जायेगी। इसको लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को पहले ही जानकारी दे दी गयी है। पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार है। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षात्मक उपाय समय से पहले सुनिश्चित करने को कहा। इसके पश्चात चक्का बाध के सुरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण करते हुए वहा चल रही मशीनों का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।