नालों की मानक के अनुरूप सफाई न होने पर सचिव ने व्यक्त की नाराजगी

नालों की मानक के अनुरूप सफाई न होने पर सचिव ने व्यक्त की नाराजगी

गाजीपुर। सचिव, लोेक निर्माण विकास एवं जनपद के नोडल अधिकारी समीर वर्मा ने आज शहर के बड़ा महादेवा गाजीपुर, सामु0स्वा0केन्द्र मनिहारी, धामुपुर मे निर्माणाधीन प्रा0स्वा0केन्द्र एवं धामूपुर मे बनाये जा रहे जल निगम के पाइप पेयजल योजना का शुुुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया।

बड़ा महादेवा के निरीक्षण मे नालों की मानक के अनुरूप सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यहां साफ-सफाई, एण्टी लार्वा का छिड़काव, फागिंग एवं कोविड-19 की जांच कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिया। वार्ड 16 के सभासद ने सचिव से अमृत योजनान्तर्गत अभी तक किसी को वार्ड में पानी का कनेक्शन नही दिया गया है जिसपर उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द मनिहारी के निरीक्षण के दौरान ओ0पी0डी0, दवा की उपलव्धता,साफ-सफाई तथा कूड़ो के निस्तारण एवं कोविड-19 के जांच के सम्बन्ध मे जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिया कि मरीजो से शोसल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए उनका इलाज किया जाय। धामूपुर में निर्माणाधीन प्रा0स्वा0 केन्द्र के निरीक्षण के दौरान दिवालो में तथा छत को बेतरतीह ढंग से बनाये जाने पर कार्यदायी संस्था बलिया ईकाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। इसी प्रकार घामूपुर में जल निगम द्वारा कराये जा रहे पाईप पेय जल योजना मे भौतिक सत्यापन करते हुए मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एंव समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम उपस्थित थे।