घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद भी ग्राहको को नही मिल रहा पैसा

घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद भी ग्राहको को नही मिल रहा पैसा

मरदह(गाजीपुर)। कोविड 19 महामारी के दौर में सामाजिक दूरी की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। साथ ही साथ सरकार के नोटबंदी फरमान के सालों बाद भी कैश की समस्या समाप्त नहीं हुई आए दिन ग्राहकों उपभोक्ताओं को समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बैक कर्मी खाता धारको के उपर रौब दिखाते हैं।

स्थानीय बस स्टैंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कि शाखा में दो दिनों से कैश नहीं मिल पा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को कठिनाईओ का सामना करना पड़ रहा ग्रामीण अंचल से कोसों दूर सफर तय कर जब बैक पहुँचते हैं तो लाईन में लगकर निकासी पर्ची भरकर तैयार रहते हैं कि पैसा मिलेगा पर घंटों बाद कर्मचारी नोटिस बोर्ड लगा कर कह देते हैं कि कैश नहीं या सर्वर डाउन है ।फिर ग्राहक घंटों समय बिताने के बाद उलटे पाँव वापस जाने को मजबूर हैं ।कुछ उपभोक्ता तो पूरा दिन बैक के बाहर पूरे समय तक कैश के चक्कर में बैठे नजर आते ।जब कोई ग्राहक बैक कर्मी से ज्यादा सवाल करता है तो बैक कर्मी उसके उपर रौब दिखाने लगते। कैश तो दूर पर सही मुंह कोई बैक कर्मचारी ग्राहकों से बात नहीं करते। बैक पर मौजूद अरविंद सिंह, राजेन्द्र यादव, विरेन्द्र राम, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार सविता देवी, आशा, रामसूरत, जितेन्द्र यादव, संदीप पांडेय, कौशल्या, विन्धाचल, आनंद, मनोज सिंह, रामकृत, अनिल, अनिता, गुड़िया, आदि ने बताया कि कई दिनों से बैक का चक्कर लगा रहे हैं जो बैक कर्मी यही कहते हैं कि पैसा आज नहीं मिलेगा पैसा नहीं मिलने से रोजमर्रा के कामों में व्यवधान उत्पन्न हो रहे है।