अनियंत्रित निजी स्कूल बस गड्ढे में उतरी,मचा अफरा तफरी

अनियंत्रित निजी स्कूल बस गड्ढे में उतरी,मचा अफरा तफरी

गहमर। स्थानीय गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव के पास बच्चों को घर छोड़ने जा रही एक निजी स्कूल की बस महावीर मंदिर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। जिसमें आधा दर्जन बच्चे मामूली रूप से जख्मी हो गए। बच्चों का शोर-शराबा सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाले। विद्यालय प्रबंधन द्वारा दूसरी बस मंगवा कर बच्चों को उनके गंतव्य तक भेजा गया।

जानकारी अनुसार बुधवार की दोपहर भदौरा बस स्टैंड स्थित एक निजी विद्यालय की छुट्टी होने के बाद बस से खडवल, गजरही, महना गांव के 30 बच्चों को छोड़ने जा रही थी। यह अभी भदौरा गांव के पास भदौरा महना मार्ग पर तालाब के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे मजदूर दौड़कर घटनास्थल पहुंचे और बस से किसी तरह बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। इस घटना में बस में सवार करीब 6 बच्चों को मामूली चोटें आई। सूचना पर विद्यालय प्रबंधक ने एक अन्य स्कूल की निजी बस द्वारा सभी बच्चों को उनके गन्तव्य तक भिजवाया। मौके पर पहुंचे सेवराई चौकी इंचार्ज ओंकार नाथ तिवारी ने घटना के बाबत जानकारी लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
इस बाबत विद्यालय प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने बताया कि रास्ता संकरी होने के कारण एक बाइक सवार को बचाने में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में हो गई है जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है बच्चों को सकुशल उनके गंतव्य तक छोड़ दिया गया है।