राष्ट्रीय पोषण माह मनाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय पोषण माह मनाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। 7 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाने हेतु जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक शनिवार को सम्पन्न हुआ।

जिसमे कार्य योजना के अनुसार मनाने हेतु कन्वर्जन विभाग सहित प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप में प्रशांत कुमार व समस्त सीडीपीओ बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में पोषण माह पर सभी सम्बंधित विभागों से चर्चा कर पोषण माह के कार्य एवं दायित्व तथा उनके विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

कोविड 19को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कुपोषित, अतिकुपोषित एवं तीव्र अतिकुपोषित बच्चों के चिन्हांकन और उनका सन्दर्भन के आलावा पोषण वाटिका सहित समस्त जनसामान्य सहित लाभार्थियों के व्यक्तिगत ज़मीन पर सहजन तथा गिलोय के पौधों का रोपण कराने पर जोर दिया गया।

इसके आलावा हर गतिविधियों का विस्तृत डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया गया। इसके आलावा उन्होंने वीएचएसएनडी सत्र में डियू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण, एनीमिया की जांच सहित पोषण आहार एवं वाश डे सहित जनसामान्य को जागरूकता करने हेतु निर्देश दिए गए।