प्रिंसिपल टीचर्स अवार्ड सम्मान का हुआ आयोजन

जमानियां समाचार

गाजीपुर। शिक्षक दिवस के मौके पर सिम्पली जयपुर, थार फाउंडेशन और राजस्थान फाउंडेशन ने साझे तौर पर प्रिंसिपल टीचर्स अवार्ड सम्मान का आयोजन किया।

यह आयोजन टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऑनलाइन माध्यमों से आयोजीत किया गया। इस दौरान देश और विदेश के 100 प्रतिभावान शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

जिसमें गाज़ीपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय मिश्रवलिया की प्रधानाध्यापिका वंदना सिंह को भी सिम्पली जयपुर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह विद्यालय भारती फ़ाउंडेशन के सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम से समर्थित है। इस दौरान राजस्थान के सांस्कृतिक विरासत का भी प्रदर्शन किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता ने समारोह को संबोधित करते शिक्षा-संस्कार के त्रिकोण के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में डॉ सोमेंद्र हर्ष, सिम्पली जयपुर के साथ देश विदेश के
लोगों ने हिस्सा लिया। पूरे प्रोग्राम का लाइव प्रसारण सिम्पली जयपुर फेसबुक और यूटूब पेज पर किया गया।