छोटे स्टेशनों की उपेक्षा से लोगो में आक्रोश

जमानियां समाचार

गहमर(गाजीपुर)। भारतीय रेल के द्वारा कोरोना काल में छोटे स्टेशनो एवं दानापुर से पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय नगर के बीच के स्टेशनों की उपेक्षा से लोगो में आक्रोश है।

लोगो का कहना है कि कोरोना काल के प्रारंभ में 21मार्च से रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली समस्त ट्रेनो को बंद कर दिया।

जब अन-लाक की प्रक्रिया शुरू हुई तो 01 मई से इस मार्ग पर श्रमजीवी एक्सप्रेस, बाम्बे जनता एक्सप्रेस, दानापुर सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनो का नम्बर बदल कर श्रमिक ट्रेनो के रूप में चलाया गया, जिसका किराया आम ट्रेनों से अधिक रखा गया और यात्रा की प्रक्रिया भी काफी जटिल कर दी गई।

अब ऐसे में जब ट्रेनों की संख्या हर मार्ग पर बढ़ाई जा रही है, इस मार्ग पर महज दो भागलपुर-आंन्नद बिहार विक्रमशिला एक्सप्रेस एवं मधुपुर-आनंद बिहार साप्ताहिक ट्रेन का नम्बर बदल कर चलाया जा रहा है।

इन दोनो ट्रेनो में किसी का ठहराव गहमर, भदौरा, दिलदारनगर सहित जनपद के किसी स्टेशन पर नही है। ऐसे में आम यात्री अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।

इस संबंध में गांव के अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, लक्ष्मीकांत उपाध्याय, मुरली कुशवाहा, अरुण सिंह, सतेंद्र सिंह, देव उपाध्याय आदि ने जनहित में रेल प्रशासन से इन ट्रेनों के  पूर्वत ठहराव के साथ अविलंब संचालन की मांग की।