स्कूल व नगर सहित ग्रामीण इलाकों में धूम-धाम से मनाया गया कृृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

स्कूल व नगर सहित ग्रामीण इलाकों में धूम-धाम से मनाया गया कृृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

जमानियां।स्थानीय नगर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल‚कोतवाली एवं तहसील सहित ग्रामीण इलाको में कृृष्ण जन्माष्टमी का पर्व गुरूवार को धूम–धाम से मनाया गया।

सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के पर्व पर राधाकृष्ण की वेशभूषा में बच्चे स्कूल पहुंचे और फैंसी ड्रेस, नृत्य नाटक, और संगीत आदि प्रस्तुत कर कर सभी का मन मोह लिया। वहीं बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा की झांकियां भी सजाई। राधा कृष्ण, गोपियां और ग्वाल वाल की वेशभूषा में सजे बच्चों ने शिक्षकों का मन भी मोह लिया। राधा कृष्ण के भजनों से पूरा वातावरण गूंजा उठा। सबसे पहले बाल गोपाल को झूला झूलाया गया। इसके बाद मक्खन का भोग लगाया। बच्चों ने गीत गाया। इसके बाद बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का सुंदर वर्णन किया गया।बच्चों को जानकारी दिया गया कि श्रीकृष्ण बचपन में कितने नटखट थे। मक्खन चुराते थे व उन्होंने गोवर्धन पर्वत को अपनी तर्जनी अंगुली पर उठाकर समस्त ब्रजवासियों को बचाया था। बच्चों ने राधा कृष्ण की रंग-बिरंगी पोषाकों में बहुत ही सुंदर लग रहे थे। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की अनेक लीलाएं प्रस्तुति से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इसको देखने के लिए अरूणाचल से चल कर जन्माष्टमी पर्व को देखने के लिए मिसेज इंडिया क्यून ऑफ होप 2018 पार्वती ज्ञाती आयी और कार्यक्रम को खुब सराहा। इस दौरान विद्‍यालय की प्रबंधक रेशु जालान ने कहा कि बच्चों ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन किया जो काबिले तारीफ है। इस अवसर पर इस अवसर पर सीएन सिंह, राकेश रावत, तपेश्‍वर शर्मा, आशीष पाण्‍डेय, बल‍वीर सिंह, संगीता तिवारी, अमिता सिंह, विपिन प्रजापति, वैलिस्‍टर कुशवाहा, श्‍वेता सिंह आदि सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

वही कोतवाली परिसर में बिरहा का आयोजन किया गया व तहसील प्रांगण में लेखपालों ने भक्ति संगीत से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर एसडीएम रमेश मौर्य‚ तहसीदार आलोक कुमार‚ कोतवाल विमल कुमार मिश्रा‚ उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी‚ उपनिरीक्षक राजीव कुमार‚ सुरेन्द्र कुमार‚ राहुल कुमार‚ मंतोष राय‚ मंगल यादव सहित कर्मचारी मौजूद रहे।