ओमप्रकाश चौरसिया नगर अध्यक्ष,नितेश निगम मंत्री-अभाविप

ओमप्रकाश चौरसिया नगर अध्यक्ष,नितेश निगम मंत्री-अभाविप

जमानियां। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमानिया कस्बा की बैठक पूर्व तहसील संयोजक सौरभ वर्मा के आवास पर सम्पन्न हुई।

जिसमें जमानिया कस्बा नगर इकाई के लिए तहसील संयोजक शालीन राय ने ओमप्रकाश चौरसिया जी को नगर अध्यक्ष व नितेश निगम को नगर मंत्री के दायित्व की घोषणा की। साथ ही इकाई विस्तार करते हुए विकास चौधरी,आकाश चौधरी,चंदन गुप्ता,सूर्या शर्मा को नगर सहमंत्री,केवल कृष्ण को स्टूडेंट फ़ॉर डेवलपमेंट नगर संयोजक,अजित चौधरी,सन्तोष चौधरी को सहसंयोजक,आकाश चौधरी,राहुल यादव,शुभम गुप्ता को कार्यकार्णी  सदस्य बनाया गया। राकेश चौधरी को तहसील सहसंयोजक व अभिषेक चौधरी को स्टूडेंट फ़ॉर डेवलपमेंट तहसील संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला सहसंयोजक सारँग राय ने सभी कार्यकर्ताओं को परिषद की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए कहा कि विद्यार्थी के हित में कार्य करना हम सभी की प्राथमिकता है। उन्होंने ने बताया कि जिले की टीम ने बैठक में जमानिया स्टेशन व जमानिया कस्बा को संगठनात्मक विस्तार हेतु अलग-अलग नगर घोषित किया है। तहसील संयोजक शालीन राय ने कहा कि समाज में विद्यार्थियों को राष्ट्रवादी विचार से जोड़कर समाज मे युवा शक्ति को नई पहचान दिलाना व युवाओं को परिवर्तन का वाहक बनाना संगठन का लक्ष्य है। इस दौरान जिला संगठन मंत्री अमित देव,गोविंद चौबे,गाजीपुर तहसील संयोजक सूरज सिंह,रोहित सिंह,अनिल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।