बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु परीक्षा कल

बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु परीक्षा कल

जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी.ए.प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा कल  तीन पालियों में आयोजित होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने बताया कि कोविड 19 महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ परीक्षा संपादित कराई जाएगी।

इस सम्बन्ध में प्रवेश परीक्षा संयोजक डॉ.संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोविड 19 महामारी के मद्देनजर प्रवेश परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में अनुक्रमांक 001 से 450 तक के प्रवेशार्थी प्रातः 9.00 से 10.00 बजे तक द्वितीय पाली में अनुक्रमांक 451 से 900 तक के प्रवेशार्थी प्रातः 11.30 से 12.30 तक एवं तृतीय पाली में अनुक्रमांक 901 से अंत तक के परीक्षार्थी अपराह्न 2.00 बजे से 3.00 तक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।उन्होंने कहा कि छात्र हित में यह भी महाविद्यालय प्रशासन ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि कोविड महामारी के कारण यातायात के साधन आदि की समस्या पर प्राचार्य जी ने यह निर्णय लिया है कि यदि कोई प्रवेशार्थी प्रथम एवं द्वितीय पाली में किसी कारण से अनुपस्थित हो जाता है तो ऐसे प्रवेशार्थी को तीसरी पाली में परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा कक्ष में प्रवेश पूर्व परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की और यह सुनिश्चित किया जाएगा की परीक्षार्थी मास्क अवश्य लगाया हो।प्रत्येक पाली के बाद कक्ष सेनेटाइज़ किए जाएंगे तत्पश्चात अगली पाली की परीक्षा कराई जाएगी। महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपेक्षा की है कि वे परीक्षा प्रारम्भ होने से लगभग 45 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर अवश्य पहुंच जाएं जिससे कोविड 19 एस.ओ.पी.के अनुसार उन्हें परीक्षा हेतु कक्ष में भेजा जा सके।