प्रधानमंत्री के 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को वितरित हुआ सहायक उपकरण

प्रधानमंत्री के 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को वितरित हुआ सहायक उपकरण

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वे जन्म दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम विकास भवन परिसर में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक सदर संगीता बलवंत, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह एंव अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आये हुए दिब्यांगजनो में 02 ट्राईसाइकिल, 07 व्हीलचेयर, 05 बैशाखी, 05 छड़ी, 01 ब्लाइन्ड स्टीक, 03 लेप्रोसी किट, 05 कान की मशीन, का वितरण किया गया। विधायक सदर संगीता बलवंत ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 70वे जन्म दिवस के अवसर पर आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 14 सितम्बर से 20 सितम्बर 2020 तक इस जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज चौथे दिन दिव्यांगजनों मे सहायक उपकरण वितरण किया गया। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम एक नेक सोच (मंशा) से रखा गया कि इस राष्ट्र के योगदान मेें जैसे एक सामान्य व्यक्ति का योगदान (भूमिका) होता है, उसी प्रकार एक दिव्यांग व्यक्ति जो कि केवल दिव्यांग है, न कि उसकी सोच दिव्यांग है। जो कि राष्ट्र के नव निर्माण में भी एक दिव्यांग व्यक्ति का भी पूरा योगदान होता है। यह कार्यक्रम जो कि इस जनपद से लेकर देश के कोने-कोने तक दिव्यांजनो को मध्य में रखकर हो रहा यह राष्ट्र के नव निर्माण में एक अच्छा संदेश देगा और आपकी भूमिका इस देश के लिए बने ऐसी ही सोच हमारे देश के मा0 प्रधानमंत्री जी की है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस जो सेवा सप्ताह के रूप मेे मनाया जा रहा है। जिसमे समाज कल्याण एंव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रतिकात्मक रूप से दिव्यांगजनो को बुलाया गया है तथा उनको सहायक उपकरण का वितरण किया गया है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास होगा कि इस पावन अवसर पर जो भी दिव्यांगजन हो उन्हे ऐसे सहायक उपकरण दिये जाये जो उनके भविष्य में काम आये तथा शासन की जो भी लाभार्थी परक योजना हो वो पात्र लाभार्थियों को अवश्य मिले यह जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा। जिला दिव्यांग अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित समस्त लाभार्थी परक योजनाआंे की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होने बताया कि दिव्यांगजनों को 500 रूपये तथा कुष्ट रोगो से ग्रसित व्यक्तियों को 2500 रू0 प्रतिमाह धनराशि लाभार्थियो के खाते में भेजी जाती है। शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में पति-पत्नी में यदि पति दिव्यांग है तो उसे 15 हजार तथा पत्नी दिव्यांग है तो 20 हजार रू0 और दोनो के दिव्यांग होने की स्थिति में 35 हजार की एक मुश्त धनराशि जोड़ो के संयुक्त खाते में प्रेषित किया जाता है। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा दुकान के संचालन की स्कीम संचालित है जिसमें दुकान के निर्माण में 20 हजार और संचालन हेतु 10 हजार की धनराशि शासन द्वारा प्रेषित किया जाता है। यह एक ऋण की स्कीम है।