किसानों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी

किसानों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी

कन्दवा(चन्दौली)। भाकियू भानु का टेल तक पानी की मांग को लेकर असना में चल रहा किसानों का आमरण अनशन बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। भाकियू के मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों की समस्याओं पर प्रदेश सरकार के रवैए के प्रति नाराजगी जताई।किसानों ने चेताया कि जब तक टेल तक पानी नही मिलता तब तक धरना जारी रहेगा।

इस दौरान बोलते हुए मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा कि आज किसान पानी की मांग पर सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहा है। जबकि प्रदेश सरकार के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। इसका नतीजा है किसानों को टेल तक पानी नही मिल पा रहा है। जबकि केंद्र व प्रदेश की सरकार केवल अच्छे दिन की सौगात का लालीपाप देने का काम कर रही है।भाकियू भानु के तहसील अध्यक्ष सुमन्त सिंह अन्ना ने कहा कि खेतों में पानी के अभाव में धान की फसल बर्बाद हो रही है। इस समय खेतों में पानी की आश्यकता है। टेल के किसानों के खेतों के पानी पहुंचाने के लिए अमड़ा बड़ी नहर में उच्च क्षमता से पानी छोड़ने की जरूरत है। किसानों ने जिलाधिकारी से मोबाईल के जरिए बात कर नहरों में पूरी क्षमता से पानी छोड़ने की मांग की।किसानों के आमरण अनशन की सूचना पर अधिशासी अभियंता सुरेश चंद्र आजाद,सहायक अभियंता अमित श्रीवास्तव और अवर अभियंता राजेश कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और धरना किसानों से आमरण अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। लेकिन किसान नेताओं ने नहरों में पानी पहुंचे बिना आमरण अनशन समाप्त करने से इंकार कर दिया। जिससे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा। इस दौरान सन्त विलास सिंह, विजय नरायन सिंह, मुन्ना फकीर, अरविंद सिंह, राजबहादुर यादव आदि रहे। अध्यक्षता श्याम बिहारी चौबे ने किया।