आमरण अनशन जारी, किसानों ने भरी हुँकार

आमरण अनशन जारी, किसानों ने भरी हुँकार

कन्दवा(चन्दौली)। टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर भाकियू के बैनर तले असना में चल रहा किसानों का आमरण अनशन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। तीसरे दिन सिंचाई विभाग के एसडीओ राजेश कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से आमरण अनशन समाप्त करने का आग्रह किया लेकिन किसानों ने खेतों में पानी पहुंचे बिना अनशन समाप्त करने से इंकार कर दिया।

इस दौरान किसानों ने निर्णय लिया कि अगर 19 सितंबर तक पानी टेल तक नहीं पहुंचा तो हम 20 सितम्बर को सांसद और विधायक का पुतला फूंकने को विवश होंगे।
धरना को सम्बोधित करते हुए किसान नेता रतन सिंह ने कहा कि किसानों को टेल तक पानी नही मिल पा रहा है। जिससे किसानों की धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। जिससे किसान तड़फड़ा रहे हैं। लेकिन सत्ताधारी दल के लोग प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाने में व्यस्त हैं। भाकियू के मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा कि किसानों की समस्याओं से अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कोई सरोकार नहीं है। लग रहा है कि किसानों की समस्याओं को दूर करना प्रदेश सरकार के एजेण्डे में नहीं है। भाकियू भानु के मण्डल अध्यक्ष सन्तविलास सिंह ने कहा कि भाजपा केवल किसान हितैषी होने का दम्भ भर रही है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। वहीं पिछले तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता मुन्ना फकीर की हालत गम्भीर होती जा रही है।
धरना में सुमन्त सिंह अन्ना, मुन्ना फकीर, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, उदय नरायन सिंह, झुनखुन बिंद, श्याम बिहारी चौबे आदि लोग मौजूद रहे।अध्यक्षता विजय नरायन सिंह व संचालन बलिराम सिंह ने किया।