बेरोजगारी व निजीकरण के विरुद्ध युवाओ ने निकाला कैंडिल मार्च

बेरोजगारी व निजीकरण के विरुद्ध युवाओ ने निकाला कैंडिल मार्च

नगसर। बेरोजगारी व निजीकरण करके युवाओं के साथ धोखा देने का आरोप लगाते हुए बेरोजगार दिवस के रूप में बृहस्पतिवार को देर शाम सपा के युवा नेता पीयूष यादव के नेतृत्व में सैकड़ो युवा लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला।

मार्च के दौरान हाथों में दफ़्ती पर सरकार विरोधी नारे के साथ ही युवाओं को रोजगार दो नही तो गद्दी छोड़ो व मोदी योगी की तानाशाही ,नही चलेगी आदि का नारा लगाते हुए जमानिया क्षेत्र के ख़लीलनचक से पैदल चलकर ढ़ढ़नी बाजार तक आये और वँहा पर युवाओं ने कैंडिल मार्च को समाप्त करते हुए कहा कि अगर सरकार निजीकरण को रोककर युवाओ को रोजगार की ब्यवस्था नही करती है तो हमलोग सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे और इसकी सारी जिमेददारी सरकार की होगी। इस मौके पर मनीष यादव ,जावेद खान ,रामकेश यादव ,अजय यादव ,जितेन्द्र यादव ,वसीम,गौरव, अवनीश, चन्द्रशेखर सहित सैकड़ों की संख्या में युवा वर्ग मौजूद रहे।