ओभरलोड़ बोगा ट्रैक्टर बालू लाद कर भर रहे फर्राटा

ओभरलोड़ बोगा ट्रैक्टर बालू लाद कर भर रहे फर्राटा

कंदवा(चन्दौली)। थाना क्षेत्र में कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर से जमकर बालू का व्यवसाय हो रहा है। विशेष तरह की बनी ट्राली के सहारे करीब चार सौ घन फीट बालू लादकर सैयदराजा जमानिया मार्ग सहित संपर्क मार्गों पर ट्रैक्टर फर्राटा भर रहें हैं। जिससे मार्ग जहां क्षतिग्रस्त हो रहा है वहीं दुर्घटना की भी आशंका बराबर बनी हुई है।

वर्तमान समय में थाना क्षेत्र में अवैध बालू का व्यवसाय करने वाले लोग काफी सक्रिय हैं। दिन हो या रात विशेष प्रकार की बनी ट्रैक्टर टाली थाने व चौकी के सामने से जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग, ककरैत जमानिया, कंदवा- ककरैत और अमड़ा तुलसी आश्रम मार्ग से होते हुए बेरोक टोक फर्राटा भर रहें हैं। किसान युवा विकास मंच के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह मंटू, अरुण सिंह का कहना है कि सैयदराजा के पास महराजपुर मोड़ व ककरैत पुल के उस पार बिहार में अवैध बालू का भंडारण हो रहा है। जहां से बोगा ट्रैक्टर से चार सौ घन फीट बालू लादकर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से तेज रफ्तार व तेज आवाज में संगीत बजाते हुए अपने गंतव्य को जा रहे हैं।जिससे जहां मार्ग तो क्षतिग्रस्त हो ही रहा वहीं दुर्घटना की भी आशंका बराबर बनी हुई है। क्षेत्र के हरीश सिंह, भगवती तिवारी, संजय सिंह गुड्डू, चन्दन सिंह आदि लोगों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बोगा ट्रैक्टर टाली के संचालन पर रोक लगाये जाने की मांग की है।