गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय )के तत्वधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत विकासखंड करंडा के चोचकपुर में गंगा घाट पर हनुमान मंदिर के समीप गंगा दूतों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें कूड़ा कचरा, प्लास्टिक मुक्त गंगा ग्राम बनाने के लिए गंगा दूतों ने सघन अभियान चलाया गांव को साफ सफाई करते हुए लोगों को गंगा दूतों ने जागरूक भी किया।
इस कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साथ साफ सफाई का भी ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना को सफल बनाने के लिए गंगा दूत लगातार स्वच्छता, गंगा घाटों की साफ-सफाई, वृक्षारोपण इत्यादि का कार्य कर रहे हैं तथा इसी के साथ ही साथ लोगों से भी अपील की जा रही है। नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से नमामि गंगे परियोजना में लोग जुड़े और मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें। जिला युवा समन्वयक कपिलदेव राम ने गंगादूतो द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं पूरी टीम का आभार प्रकट किया। इस अभियान में राजन चौधरी, राजकुमार, अभिषेक, राहुल राजा, रामनिवास, अजीत, रविंद्र, विक्की, विशाल, इत्यादि लोग उपस्थित थे ।