टेल तक नही पहुंच रहा नहर का पानी-धरना समाप्त

टेल तक नही पहुंच रहा नहर का पानी-धरना समाप्त

कंदवा (चन्देली)। टेल तक नहरों में पानी की मांग को लेकर असना गांव में चल रहा किसान नेता मुन्ना फकीर का आमरण अनशन व धरना पांचवें दिन रविवार की देर शाम को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के आश्वासन पर समाप्त हो गया।जबकि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने 10 दिनों तक कटसिला हेड तक पूरी क्षमता तक पानी देकर नरवन के किसानों को टेल तक पानी पहुंचाने का भरोसा दिया।किसानों ने चेताया कि समस्या का भरपूर निदान नही हुआ तो पुनः धरना शुरू किया जाएगा।

भाकियू (भानु) के मण्डल अध्यक्ष सन्त विलास सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को केवल लालीपाप देने का काम कर रही है।वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से लापरवाह हो गए हैं।इसका नतीजा है किसानों को टेल तक पानी नही मिल पा रहा है।रविवार की देर शाम विधायक सुशील सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया।किसानों से कहा कि पानी टेल तक पहुंचाने के लिए मैं आप सभी के साथ हूं।विधायक के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।इस मौके पर एक्सईएनब चन्द्रप्रभा सुरेशचंद्र आजाद, दीनानाथ श्रीवास्तव,सुमन्त सिंह अन्ना,रविन्द्र सिंह मुन्ना फकीर,धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नागेन्द्र मंटू,अरुण सिंह, जयशंकर सिंह,मुन्नी बिन्द आदि लोग रहे।