किसानों में शासन प्रशासन के प्रति बढ़ी नाराजगी

किसानों में शासन प्रशासन के प्रति बढ़ी नाराजगी

कंदवा चन्दौली। करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से बने अदसड़ व चारी लिफ्ट कैनाल के निर्माण में हुई अनियमितता की जांच की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में अदसड़ लिफ्ट कैनाल पर चल रहा किसानों का धरना क्रमिक अनशन बुधवार को छठवें दिन भी जारी रहा। छठवें दिन भी धरना स्थल पर न तो कोई विभागीय अधिकारी या कोई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ही पहुंचा। जिससे धरनारत किसानों में शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। बुधवार को दूसरे दिन भी संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष मनमन सिंह क्रमिक अनशन पर बैठे।
इस अवसर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मण्डल अध्यक्ष मनमन सिंह ने कहा कि चारी व अदसड़ में बने लिफ्ट कैनाल कई बार टेस्टिंग में फेल हो चुके हैं। जिससे इसके निर्माण में अनियमितता की क्षेत्रीय किसानों की बात सच साबित हो रही है। कई बार जांच की मांग के बाद भी लघु डाल सिंचाई विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी इसकी जांच से कतरा रहे हैं। जो क्षेत्रीय किसानों की आशंका को सच साबित कर रही है। कहा चारी व अदसड़ लिफ्ट कैनाल के निर्माण में हुई अनियमितता की निष्पक्ष जांच नहीं होती तब तक धरना व क्रमिक अनशन जारी रहेगा। इस अवसर पर अंजनी तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, अम्बरीश सिंह, नागेन्द्र यादव, राजेश पांडेय, मनोज यादव आदि लोग मौजूद रहे।अध्यक्षता रमाकांत यादव और संचालन अजीत सिंह प्रिंस ने किया।