एक दिन का वेतन कटने से शिक्षकों में मचा हड़कम्प

एक दिन का वेतन कटने से शिक्षकों में मचा हड़कम्प

कंदवा(चन्दौली)। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने एबीएसए बरहनी राकेश सिंह की संस्तुति पर कम्पोजिट विद्यालय पिपरदाहा व उच्च प्राथमिक विद्यालय डेढ़गांवा के आठ शिक्षक व तीन शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन व मानदेय काटने का आदेश दिया है। इसकी जानकारी होते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि खंड बीईओ बरहनी राकेश सिंह ने बीते दिनों कंपोजिट विद्यालय पिपरदाहा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेढ़गांवा का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान दोनों विद्यालयों पर ताला लटका हुआ था। इससे नाराज बीईओ ने दोनों विद्यालयों पर तैनात छह शिक्षकों और तीन शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन व मानदेय काटने की संस्तुति बीएसए से की थी।इस पर बीएसए भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय पिपरदाहा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक कालीचरण यादव, मोहन यादव, संजीत भारती, जियाउल हक, वकील यादव, महानंद कन्नौजिया और शिक्षामित्र बलवंत यादव, इंदू देवी, रेनू देवी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेढगांवा के राघवेन्द्र सिंह सोलंकी व भगवान दास का एक दिन का वेतन व मानदेय काटने की आदेश दिया है। खंड शिक्षाधिकारी व बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।