गांधी जयंती पर बुजुर्गों के लिए शुरू हुआ जेरैटीक वार्ड

गांधी जयंती पर बुजुर्गों के लिए शुरू हुआ जेरैटीक वार्ड

गाजीपुर। गांधी जयंती पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुजुर्गों के लिए एक तोहफा देने का कार्य किया गया। जिसके तहत 10 बेड के जेरैटीक वार्ड का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य के द्वारा जिला अस्पताल में किया गया। इस वार्ड का शुभारंभ हो जाने से जिला अस्पताल में आने वाले साठ साल से ऊपर के मरीजों को लाभ मिला शुरू हो जाएगा।

इस मौके पर एसीएमओ डॉ केके वर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल में वृद्ध मरीजों को भर्ती करने एवं उनके देखभाल के लिए 10 बेड का वार्ड बनाया गया है। जेरैटीक वार्ड के निर्माण हो जाने से सदर अस्पताल में आने वाले लाचार वृद्ध मरीजों को काफी सहुलियत होगी। यह वार्ड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां एसी सहित कई अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। बृद्ध मरीजों के लिए फिजियोथैरेपी की भी अलग से व्यवस्था रहेगी। इस वार्ड में मरीजों को रखकर उनका इलाज किया जाएगा। वैसे बृद्ध मरीज जिनका घरों में बेहतर ढंग से देखभाल ईलाज नहीं हो पाता है वैसे मरीजों को यहां प्राथमिकता दी जाएगी। वृद्ध वार्ड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस वार्ड में मरीजों के लिए एयरकंडीशन के साथ ही फर्श पर टाइल्स एवं छत पर सिलिंग लगाए गए है। वृद्ध वार्ड में 10 बेड लगाए गए है। इसमें पांच बेड पुरुष तथा चार बेड महिलाओं के लिए रहेगा। एक बेड ड्यूटी पर कार्यरत नर्स के लिए रहेगा। इस वार्ड को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है, ताकि वृद्ध मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इस वृद्ध वार्ड में भर्ती होने वाले बुजुर्ग महिला एवं पुरुष मरीजों का लकवा से लेकर डायबिटीज तक का इलाज होगा। सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों का पहले ओपीडी में इलाज किया जाएगा। इसके बाद आवश्यकता पड़ने पर उनके वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। इस वार्ड में लकवा, हर्ट, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि के मरीज भर्ती होंगे। मरीजों को दवा से लेकर भोजन तक मुफ्त में मिलेगा। इसके साथ ही ईसीजी मशीन,कार्डिएक मोनिटर,डिफिब्रिलेटर,ऑक्सिजन की भी व्यवस्था है

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ निसार अहमद ,डॉ के के वर्मा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,डॉ के के सिंह नोडल बृद्धजन वार्ड,डॉ तनवीर शिशुरोग विशेषज्ञ, रवि शंकर चौरसिया, डॉ कर्मवीर शोले,डॉ के एन चौधरी, ओंकार स्टाफ इंचार्ज,बुद्धि लाल चीफ फार्मासिस्ट, दुर्गा ऑपरेटर एवम अन्य स्टाफ उपस्थित थे।